Panipat Head Constable Ashish Kumar Singham Dismiss From Service|हेड कॉन्स्टेबल आशीष सिंघम बर्खास्त

2023-02-16 91

#Panipat #SinghamAshish #HeadConstableAshish
पानीपत के चर्चित हेड कॉन्स्टेबल आशीष कुमार उर्फ सिंघम पर बड़ी कार्रवाई की गई है। SP शशांक कुमार सावन ने आशीष को तत्काल प्रभाव से नौकरी से सेवामुक्त कर दिया है। आशीष के डिसमिस ऑर्डर में तीन बड़े बिंदु लिखे गए हैं। जिसमें पहला लगातार अनुशासनहीनता में रहना है। दूसरा वर्दी पहनकर सोशल मीडिया पर अक्सर एक्टिव रहकर प्रशासन को ही चुनौती देना है। तीसरा बड़ा बिंदु लिखा है कि हमेशा प्रशासन के लिए लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति पैदा करने की है।

Videos similaires